Accident in Kaushambi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हो गए. दरअसल, सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस शनिवार सुबह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसा इतनी भीषण था कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.


अजमेर शरीफ से कोलकाता जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों की बस अजमेर शरीफ से कोलकाता जा रही थी. पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल जा रही बस में चालक सहित कुल 68 लोग सवार थे. शनिवार सुबह करीब तीन बजे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई.


उन्होंने बताया कि इस घटना में बस मालिक हसन अली (65) सहित 12लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं हसन अली की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान अली की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यात्रियों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है.



ये भी पढ़ें:


UP: अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी योगी सरकार, संजय सिंह ने बोला बड़ा हमला


Zika Virus: अलर्ट मोड पर कानपुर के सभी सरकारी अस्पताल, सफाई अभियान में जुटा नगर निगम