Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज दो दिन से भी कम समय रह गया है. इसको लेकर पूरे देश में जोरशोर से तैयारी चल रही है, लोग इस उत्सव को अपने ढ़ंग से मनाना चाहते हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सबसे बड़ी दीवाली मनाई जाएगी. इस दीपोत्सव को मनाने के लिए लोग मिट्टी के खरीद कर रहे हैं. इसी क्रम में पीलीभीत जिला कारागार ने एक अनूठी पहल की है. पीलीभीत जिला कारागार के कैदी इस दीपोत्सव के लिए दीपक बना रहे हैं.


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में दीवाली मनाई जाएगी, जिसके लिए मिट्टी के दीपक का इस्तेमाल किआ जाएगा. पीलीभीत जिला कारागार में 22 जनवरी को भगवान रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दीपोत्सव मनाने की पूरी तैयारी है. यह दीपक माटी कला ट्रेनिंग में मिले इलेक्ट्रॉनिक चाक पर दीपक लगातार तैयार किए जा रहे हैं. इन दीपकों को मजबूती देने के लिए पकाया भी जा रहा है. इस संबंध में कारागार अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि 22 जनवरी तक जितने दीपक तैयार हो जाएंगे, उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जलाकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा. 


प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैदियों में उत्साह
पीलीभीत जिला कारागर अधीक्षक राजेश कुमार पांडे के मुताबिक, 22 जनवरी को जिला कारागार में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा और इसके साथ जेल में ही निर्मित दीपों से दीवाई मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैदियों में भी उत्साह देखा जा रहा है और वे इस कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए जिला कारागार में विशेष रूप से साफ सफाई कराई गई है, जिससे यह पर्व और बेहतर होना तय है.


कैदियों के बनाए दीये से होगा दीपोत्सव
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पीलीभीत जेल अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि 22 तारीख को हम अपनी जेल को दीपक की रोशनी से सजाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव के लिए मिट्टी के दीये हम बाहर से नहीं खरीद रहे हैं बल्कि यह दीये हमारे जेल में रह रहे कैदी ही तैयार कर रहे हैं. इसी का इस्तेमाल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दीपोत्सव के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- 'मुझे कोई न्यौता नहीं मिला है'