UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में बीती रात बिजली विभाग (Electricity Department) के संविदा कर्मी (Contract Employee) की करंट लगने के बाद पोल से गिरने पर मौत हो गई. कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस मौत पर स्थानीय संविदा कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 


परिवार ने की  न्याय की मांग


यह घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के मधुरापुरी गांंव  है. बीती रात कुशीनगर जिले के निवासी दिनेश कुमार मधुरापुरी में बिजली के पोल पर काम कर रहा था. उसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में संविदा कर्मचारी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद संविदा कर्मियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर बिजली विभाग के आला अफसर और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक के परिजनों ने पुलिस से बिजली विभाग की शिकायत की है और दिनेश के लिए न्याय की मांग की है.


 



(कर्मचारी की मौत के बाद मौके पर मौजूद लोग)


Rudraprayag: मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा-केंद्र सरकार का 8 साल का कार्यकाल रहा शानदार, किया ये बड़ा दावा


क्या है बिजली विभाग का कहना?द
एसडीओ (बिजली विभाग) ने बताया कि बिजली के पोल पर काम करते समय कार्य करते दिनेश कुमार यादव बिजली के पोल से गिए गए जिसमें दिनेश की दर्दनाक मौत हो गई.  संबंधित मामले में विभागीय जांच की जा रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Kasganj News: योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला का अजीब-ओ-गरीब बयान, कहा- कासगंज की लड़कियों में संस्कारों की कमी