बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर नौगवां निवासी चिरौंजी लाल की पुत्री आशा देवी 35 वर्ष की शादी 15 वर्ष पूर्व ढेरम मडरिया में झांझन लाल के साथ हुई. मृतक आशा देवी और उसके पति झाझन लाल के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था. दो माह पूर्व भी आशा देवी पर सिर पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया था. जिसका मुकदमा गजरौला थाना में पंजीकृत गया था. जिसका अभी भी इलाज चल रहा था. किसी बात को लेकर रविवार (18 फरवरी) को चार बजे आपसी कहासुनी को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा.
घर मे रखा फावड़ा से झाझन लाल ने आशा देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोस में सो रहे दोनों बेटे जाग गए और चीख पुकार करने लगें. बच्चों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए. पड़ोसियों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गया. आनन फानन में एंबुलेंस से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया. जहां पर उसकी मौत हो गई. मृतक आशा देवी के दो बेटे दीपक उम्र 14 वर्ष रोहित उम्र 12 वर्ष हैं. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सीओ सिटी गजरौला एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में Sunny Leone का एडमिट कार्ड वायरल? जानें पूरा मामला