UP News: यूपी के पीलीभीत जिला अस्पताल (Pilibhit District Hospital) के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) के बाहर एक बीमार बुजुर्ग दो दिनों से इलाज के अभाव में दर्द से चीख-पुकार रहा था. एबीपी गंगा ने बुजुर्ग का हालचाल लेने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने भर्ती करने की जगह उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया.


एबीपी की खबर पर लिया गया संज्ञान


इलाज के इंतजार में पीड़ित बुजुर्ग ने अस्पताल गेट पर ही डेरा जमा दिया. जैसे ही एबीपी गंगा ने जिला अस्पताल की लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था को अपने कैमरे में कैद किया तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आपातकाल ड्यूटी पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने तत्काल हमारी खबर को संज्ञान में लिया. सीएमओ आलोक शर्मा ने डॉक्टरों को फटकार लगाई और इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया. जब पूरे मामले पर रात की आपात ड्यूटी पर आए डॉक्टर आर.के. वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मेरे संज्ञान में बात आई तो तत्काल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. सुबह होते ही हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा बुजुर्ग को ट्रीटमेंट दिया जाएगा. 


Fatehpur Crime: बाजार गए थे माता-पिता, घर में बदमाशों ने बेटे को मारी गोली, चाचा पर लगा गंभीर आरोप


पैर की तकलीफ से जूझ रहे थे बुजुर्ग

दो दिनों से पैरों की तकलीफ से जूझ रहे इस दिव्यांग बुजुर्गों पहले तो इलाज ही नहीं मिला और इलाज कराने गए बुजुर्ग को स्टाफ ने धक्के मारकर बाहर कर दिया. इस पर एबीपी गंगा ने लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था और डॉक्टरों की संवेदनहीनता की तस्वीर को कैमरे में कैद किया तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तत्काल दर्द से पीड़ित बुजुर्ग को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया और बाद में स्वास्थ्य महकमा अपनी दलीलें पेश करने लगा. 


ये भी पढ़ें -


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 50 लाख की अवैध जमीन कुर्क