Pilibhit Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, जो रास्ते में हादसे का शिकार हो गए, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 


ये हादसा पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र स्थित टनकपुर हाइवे पर हुआ, जहां   कार की पेड़ से टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी शवों को 
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे. 


चित्रकूट में बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत
पीलीभीत के अलावा चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई. ये घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कस्बे में हुई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि पाँच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग एमपी के छतरपुर के बताए जा रहे है. 


इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया, उन्होंने कहा कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 


लोकसभा में बिछड़ी अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की जोड़ी, राहुल गांधी भी हुए सपा मुखिया से दूर