Pilibhit Acid Attack: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में दो दिन पहले घर में घुसकर दंपति पर एसिड (Acid Attack) हमले के मामले में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. ये वारदात यहां के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव की है. इस दंपति ने बेटी से हुई छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के साथ कोर्ट के बाहर समझौता करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के माता-पिता पर एसिड से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों 80 फीसदी तक झुलस गए थे. उनका इलाज बरेली के हायर सेंटर में चल रहा था. 

 

एसिड अटैक की शिकार महिला की मौत 

पीड़िता की मां की मौत के बाद से पुलिस प्रशासन (Pilibhit Police) में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल 4 मई को इस दंपत्ति ने गांव के रहने वाले 20 साल के युवक राजेश पर उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी राजेश और उसका परिवार लगातार पीड़िता के माता-पिता से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था. लेकिन जब परिवार ने समझौता करने से इनकार कर दिया तो फिर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के घर में घुसकर उसे मां-बाप पर तेजाब से हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया. आज पीड़िता की मां लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

 

पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मुख्य आरोपी राजेश समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी में एसएचओ तेजपाल सिंह और चौकी इंचार्ज लोकेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. एसिड अटैक में महिला की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था देखने को मिल रही है.