(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit: लगातार हो रही बारिश से शारदा नदी किनारे रहने वाले ग्रामीण परेशान, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
UP News: लगातार हो रही बरसात ने अब पीलीभीत (Pilibhit) जिले की शारदा (Sharda) और देवहा (Devha) नदी के किनारे बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है.
UP News: लगातार हो रही बरसात ने अब पीलीभीत (Pilibhit) जिले की शारदा (Sharda) और देवहा (Devha) नदी के किनारे बसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है. एकतरफ जहां बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ शारदा नदी में 1 लाख 77 हजार और देवहा नदी में 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद हजारा और माधोटांडा पुलिस ने लोगों को नदी के पास न जाने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है और अब ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है.
पहले सूखे से थे परेशान, अब बाढ़ से बेहाल
जिले में अब तक सूखे के हालात से लोग परेशान थे तो वहीं दो दिनों की बारिश ने पीलीभीत जिले की तस्वीर को तबाही में बदल दिया. चारों तरफ जिले की सड़कें तालाब में तब्दील हैं तो वहीं शारदा किनारे स्थित दर्जनों गांव में ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है जिसको लेकर नवागत जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने एडीएम और एसडीएम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर बाढ़ से राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए. ग्रामीणों को नदी और खेतों में जाने मना किया गया है. उनसे कहा यहा है कि 'शारदा-बनबसा नदी बैराज से लगभग एक लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना है, जिससे आसपास बाढ़ का खतरा बना हुआ है कृपया अपने घर पर ही सुरक्षित रहें. पुलिस प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है.'
प्रशासन ने किया यह दावा
सैकड़ों एकड़ जमीन में खड़ी हरी-भरी फसल पानी में डूब कर पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. वहीं कई जगह तो जमीन ने अब कटान भी करना शुरू कर दिया है. कई घरों में बरसात का पानी घुस गया है. ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सता रहा है तो जिला प्रशासन और बाढ़ खंड विभाग का दावा है कि शारदा नदी अभी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर नीचे बह रही है अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है.
Siddharthnagar: 'जब अनुदान नहीं तो सर्वे का क्या मतलब', मदरसा सर्वे पर सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने उठाये सवाल