UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में बरसात से पहले जलभराव को लेकर नगर पालिका द्वारा की गई तैयारियां धराशाई हो गई . चंद मिनटों की बारिश (Rain) ने पूरे शहर को मानो समंदर बना दिया हो. पीलीभीत के स्टेशन रोड, जेपी रोड और पॉश एरिया अशोक कॉलोनी सहित सभी मोहल्लों में पानी भर गया जिससे नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है.


बजट का रोना रो रही नगर पालिका


 ईओ नगर पालिका बजट के अभाव का रोना रो रहे हैं. ईओ की माने तो शहर में 38 नाले हैं जिसमें कम बजट मिला और मात्र 6 नालों की सफाई ठेकेदार द्वारा कराई गई. बाकी नगर पालिका के संसाधनों द्वारा सफाई की गई लेकिन तस्वीरें बता रही हैं कि जो नालों की सफाई की गई है वह मात्र कागजों में की गई है कुछ देर की बारिश ने घंटों के लिए शहर को जाम कर दिया है.




Mau Crime News: घोसी में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप, 5 गिरफ्तार, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात


नगर पालिका को नहीं दिख रहा जलभराव


 नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार से जब शहर में हुए जल भराव को लेकर जानकारी ली गई तो उनके मुताबिक शहर में उन्हें कहीं जल भराव नजर नहीं आया. यहीं नहीं उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देश पर 5 मजिस्ट्रेटों की निगरानी में शहर के नालों की साफ सफाई व्यवस्था की व्यवस्था का न केवल दावा किया बल्कि  38 में से 6 बड़े नालों पर 9 लाख रुपये के बजट ख़र्च कर बेहतर साफ सफाई की बात भी कही. अब ईओ की बात कितनी सही है ये तो थोड़ी देर हुई बारिश के बाद की तस्वीर ने साफ कर दी है. 


ये भी पढ़ें -


Kotdwar News: कोटद्वार बेस हॉस्पिटल से 18 अस्थाई कर्मचारियों को हटाने से बढ़ी मरीजों की मुश्किलें, स्टाफ की कमी से जूझ रहा अस्पताल