UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में जिला न्यायालय (District Court) परिसर में पेशी पर आए अधिवक्ता से दूसरे समुदाय के अधिवक्ताओं ने जमकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर लॉ स्टूडेंट सहित पांच नामजद व 20 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित एससी एसटी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


बीचबचाव करने वाले वकील को भी पीटा


 यहां अधिवक्ता राहुल सक्सेना को न्यायिक हिरासत के दौरान पेशी के लिए लाया गया था. उसी दौरान राहुल को दूसरे समुदाय के अधिवक्ताओं ने अपनी तरफ खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी. पास में खड़े वकील सूरजपाल गौतम ने जब इसका बीच-बचाव किया तो दूसरे समुदाय के अधिवक्ताओं ने नाराज होकर सूरज की भी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए पीड़ित अधिवक्ता सूरजपाल की तहरीर के आधार पर दूसरे समुदाय के 5 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


Etah News: एटा DM को किसान नेता की चेतावनी, कहा- 'भ्रष्टाचार करवा रहे हैं, सारे अधिकारी होंगे सस्पेंड'


पैगंबर पर टिप्पणी करने पर नाराज थे लोग


दरअसल व्हाट्सऐप ग्रुप पर पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में टिप्पणी के मामले में राहुल सक्सेना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट ने फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. राहुल जमानत की सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे और इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई. अब न्यायालय परिसर क्षेत्र में न्यायिक हिरासत में हुई मारपीट को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दो दिन पहले राहुल की गिरफ्तारी पर थाने के बाहर भी प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें -


UP के सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं की हुई कमी, बाहर से दवा खरीद रहे मरीज