Pilibhit: पूर्व मंत्री को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजने वाला सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने बताई ये बात
Pilibhit: उसने फोन से हेमराज वर्मा को आई किल यू लिखकर टेक्स्ट मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी की पहचान सपा कार्यकर्ता तेज बहादुर के तौर पर हुई है. घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र की है.
![Pilibhit: पूर्व मंत्री को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजने वाला सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने बताई ये बात Pilibhit Barkheda Thana Uttar Pradesh accused arrested for threatening kill former minister Hemraj Verma ANN Pilibhit: पूर्व मंत्री को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज भेजने वाला सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने बताई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/e6b2228330c695a4ed402e56deaaa88e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा (Former Minister Hemraj Verma) के फोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की पहचान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता तेज बहादुर के तौर पर हुई है. घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र की है.
मंत्री ने की थी शिकायत
आरोपी थाना बरखेड़ा क्षेत्र का निवासी है. उसने मोबाइल फोन से पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा को आई किल यू लिखकर टेक्स्ट मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी. पूर्व मंत्री हेमराज की शिकायत पर पुलिस ने टेक्स्ट मैसेज के नंबर की तलाश शुरू की तो नंबर बरखेड़ा क्षेत्र के तेज बहादुर का निकल.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया, ''पूर्व राज्य मंत्री द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. नंबर को ट्रेस कराकर बात कराया गया तो पता चला कि बरखेड़ा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता के फोन से ही यह मैसेज भेजा गया है. गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.'' बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस साजिश की वजह तलाश करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)