Pilibhit News: बेसिक शिक्षा विभाग ने 'मुर्दे' का कर दिया ट्रांसफर, अब प्रशासन के पास नहीं जुट रहा जवाब
पीलीभीत (Pilibhit) में बेसिक शिक्षा कार्यालय (Basic Shiksha Department) में तबादला सूची में मृतक का नाम सूची में आने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हो रही है.
UP News: पीलीभीत (Pilibhit) में बेसिक शिक्षा कार्यालय (Basic Shiksha Department) में लगभग डेढ़ दशकों में जमे वरिष्ठ सहायक बाबू का तबादला कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा कार्यालय में वरिष्ठ सहायकों के तबादले की सूचना जारी होने के बाद पूरे जिले में तबादला सूची को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप की ओर से जारी हुए आदेश में मृतक बाबू का नाम तबादला सूची में जारी होने से बेसिक शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हो रही है. पूरे मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह से बात की गई तो उनका फोन ही नहीं उठा. वहीं नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह अभी मामले से अनजान हैं.
इनका हुआ तबादला
आपको बता दें शासन स्तर से विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के आदेश पर पीलीभीत बेसिक शिक्षा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सौरभ सक्सेना को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, नवीन चंद्र कांडपाल को राजकीय इंटर कॉलेज, बिलसंडा कमलेश्वर नाथ वर्मा को बीएसए कार्यालय, श्याम बाबू को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, अनूप कुमार को डीआईओएस कार्यालय, मुकर्रम हैदर जैदी को बीएसए कार्यालय और वरिष्ठ सहायक पार्वती चित्याल को राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज न्यूरिया हुसैनपुर स्थानांतरित किया गया है.
हो रही फजीहत
इस सूची में वरिष्ठ सहायक गौरव कुमार का तबादला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज न्यूरिया से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किया गया है. खास बात यह है कि गौरव कुमार की इसी माह के शुरुआत में ट्रेन दुर्घटना में आने से मौत हो चुकी है. अब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में मृतक लिपिक का नाम सूची में आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हो रही है.
ये भी पढ़ें-