UP Election 2022: पीलीभीत में इन मांगों को लेकर बीजेपी विधायक का धरना जारी, अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
UP Elections: यूपी के पीलीभीत में बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार में प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने समर्थकों के साथ प्रशासन के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना चालू रखा.
UP Assembly Election 2022: पीलीभीत में बीजेपी विधायक राम सरन वर्मा ने गौशालाओं में समस्याओं को लेकर समर्थकों के साथ प्रशासन के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना चालू कर दिया. अपनी ही सरकार में प्रशासन के खिलाफ विधायक ने मोर्चा खोल दिया. बीसलपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रामशरन वर्मा ने गौशालाओं में पशुओं को चारा पानी का उचित प्रबंध ना होने, गांव में गौशालाओं को स्थापित कराने सहित कई समस्याओं को लेकर रामलीला मेला मैदान में समर्थकों के साथ आज दूसरे दिन धरना जारी रखा.
सोमवार को बीजेपी विधायक रामशरन वर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रामलीला मेला मैदान में पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था. जिन मांगों को लेकर वह धरने पर बैठे, उनमें गांव-गांव में गौशाला स्थापित किए जाने, कन्हैया गौशाला नगर से तीन किलोमीटर परिधि में बनाए जाने, आवारा पशु से किसानों की फसलों की हुई क्षति का उचित मुआवजा दिलाए जाने, वर्तमान में बीसलपुर नगर में स्थित गौशाला की क्षमता को बढ़ाए जाने, पशु साधक में हुए घोटाला एवं भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने, वर्षों से रह रहे पात्र कब्जेदारों को नियमितीकरण किए जाने, जगह और जमीन के पात्र कब्जेदारों के विरुद्ध राजस्व विभाग द्वारा 67 राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत की गई कार्रवाई को वापस लिए जाने, चीनी मिल पर बकाया किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान को ब्याज सहित वापस किए जाने आदि मांगे शामिल थीं.
विधायक ने समर्थकों से कही ये बात
धरना स्थल पर समर्थकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शासन द्वारा गौशाला में रहने वाले पशुओं के चारे और पानी के प्रबंध हेतु पर्याप्त धनराशि दी जा रही है. लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. इसी कारण गौशाला में रहने वाले पशु भूख प्यास से परेशान हैं. ठंड से बचाने के लिए भी उचित प्रबंध नहीं किए गए. कई बार अधिकारियों से इस बाबत अवगत करा चुके हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ यह धरना शुरू किया गया था. विधायक ने आगे कहा कि मेरी 9 मांगों में से 8 मागों पर बात हो गई है एक बची है.
जब पत्रकारों ने पूछा कि आपने अपनी सरकार के खिलाफ धरना क्यों दिया है, तो विधायक बोले कि यह धरना मेरा अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ है, ना कि सरकार के खिलाफ. यह हमारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैंने यह धरना किया है. बता दें कि राम शरण वर्मा अपनी बढ़ती उम्र के चलते अपने बेटे विवेक वर्मा के लिए भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे हैं और चुनाव से कुछ दिन पहले प्रशासन के खिलाफ उनका दो दिवसीय धरना चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....