UP News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) को फिर से एक बार परिवार की याद आई है. बीते कुछ दिनों से कांग्रेस (Congress) में जाने की अटकलों के बीच अब वरुण गांधी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का नाम लेकर एक बयान दिया है. 


वरुण गांधी ने सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर ब्लॉक के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, "संसद के भवन में मुझे एक लाख रुपए का तनख्वाह के रुप में एक चेक मिला. तो मैंने जाकर लोकसभा के अध्यक्ष महोदय से पूछा कि ये क्या है. उन्होंने कहा कि ये आपकी तनख्वाह है तो मैंने कहा कि सेवा के लिए कोई तनख्वाह जरूरी है. लेकिन मैं तो ये पैसे नहीं चाहता हूं. तब उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई प्रावधान नहीं है कि आपकी तनख्वाह को हम वापस लौटाएं."


UP Politics: चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच सवा घंटे की मीटिंग में क्या कुछ हुआ?


वरुण गांधी को क्यों याद आए पंडित नेहरू
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, "तब डॉ मनमोहन सिंह थे, मैं उनसे जाकर मिला. उनसे मैंने कहा कि ये सरकारी गाड़ी, ये बंगला और तनख्वाह मुझे नहीं चाहिए. तब उन्होंने कहा कि मैं छोटा था तो पंजाब के स्कूल में पढ़ता था. तब हम पढ़ते थे कि जब पंडित जवाहर लाल नेहरू भी संसद में प्रधानमंत्री बन कर गए थे, तब उन्होंने भी सबसे पहले यही कहा था कि मुझे न तनख्वाह चाहिए, न बंगला चाहिए और न ही कुछ चाहिए."


बता दें कि इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा जब यूपी पहुंची थी तो राहुल गांधी ने एक बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, "वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये. वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं, उनको दिक्कत हो जाएगी. स्वागत तो सबका है." जिनके बाद वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं.