UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) के सुर बदल गए हैं. बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करनेवाले वरुण गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की है. बीजेपी सांसद अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्यक्रम में आज (सोमवार) पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे थे. लंबे अरसे तक वरुण गांधी बीजेपी के कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे थे. रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बदले तेवर
वरुण गांधी ने मंच से कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र का निर्माण हो रहा है. विदेशों में जय हिंद, जय हिंदुस्तान का नारा गूंज रहा है. भारत की पहचान पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने भारत को गुलाम बनाया था. आज ब्रिटेन का प्रधानमंत्री भारतीय मूल का है. अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस हैं. वरुण गांधी ने दावा किया कि 18 देशों में सर्वोच्च पदों पर भारतीय मूल के हैं. दुनिया में हर जगह वैज्ञानिक, डॉक्टर, वकील हिंदुस्तानी मिल जाएंगे.
राष्ट्र निर्माण का श्रेय पीएम मोदी को दिया
उन्होंने कहा कि हमारे देश में हिम्मत, मेहनत, प्रतिभा की कमी नहीं है. लोगों को अवसर मिलने की जरूरत है. जय हिंद का नारा पूरी दुनिया में नारा गूंज रहा है. राष्ट्र भक्ति हमारे जीवन का संकल्प है. उन्होंने कहा उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी धन्यवाद देना चाहता हूं. बता दें कि वरुण गांधी कई बार मोदी सरकार नीतियों को पर सवाल उठाकर बगावती तेवर दिखा चुके हैं. पीलीभीत में बीजेपी सांसद के तेवर बदले-बदले नजर आए. लंबे अरसे बाद बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल हुए वरुण गांधी ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्र निर्माण का काम कर रहे हैं.
लखनऊ के अकबर नगर में अतिक्रमण रोधी अभियान, मय फोर्स अधिकारी मौजूद, हलचल बढ़ी, सपा ने उठाए सवाल