UP News: उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत (Pilibhit) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बीते लंबे वक्त से अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बीते कुछ महीने से उनके बीजेपी (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं. लेकिन इसी बीच बीजेपी सांसद ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा दावा किया और फिर उसकी वक्त उस दावे से पलट गए.
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा, "मैं चार साल पहले इसी गाड़ी में आपसे वोट मांगने आया था. आज मैं चार साल बाद इसी गाड़ी में आपके सामने वोट मांगने आया हूं." लेकिन फिर वरुण गांधी अपने बयान से पलट गए और कहा कि अब तो मैं वोट मांगने नहीं आया लेकिन जब आऊंगा तो इसी गाड़ी में आऊंगा. अब वरुण गांधी के इस बयान का वीडियो सामने आया है.
ऐसी थी अटकलें
दरअसल, बीते दिनों वरुण गांधी के बीजेपी छोड़कर पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान ने इस अटकलों को और हवा दी. इसके बाद राहुल गांधी के ही बयान ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया. तब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में आई थी. सूत्रों ने यहां तक दावा किया कि वरुण गांधी से सीधे प्रियंका गांधी बात कर रही हैं. हालांकि अब ये अटकलें थम चुकी हैं.
इसी दौरान बीजेपी सांसद के सपा में शामिल होने की भी अटकलें चली. तब उन्होंने एक कार्यक्रम में अपनी एक किताब का जिक्र किया. उस किताब को लिखने में अखिलेश यादव की मदद वाली बात कही और उनकी तारीफ भी की. इसके बाद उनके सपा में जाने की अटकलें चली. तब शिवपाल सिंह यादव के बयान ने इन अटकलों को और हवा दी. जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा के दरवाजे उनके लिए खुले हुए हैं.