UP News: पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) पर फिर कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान आया है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान जब उनसे वरुण गांधी के कांग्रेस में आने पर सवाल किया गया तो तब उन्होंने जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं.


कांग्रेस वरुण गांधी के शामिल होने पर राहुल गांधी ने कहा, "वो बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती. मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए. वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया है. उनसे मिल सकता हूं और गले लगा सकता हूं. लेकिन उनकी विचारधार नहीं अपना सकता हूं." राहुल ने वरुण गांधी को फिरोज कह कर संबोधित किया और कहा कि उन्होंने आरएसएस की तारीफ की.






UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी के बगावती तेवर! अखिलेश यादव की तारीफ कर कहा- 'बड़ा मन दिखाया'


परिवार में शामिल करने के सवाल पर दिया जवाब
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मेरा जो परिवार है उसकी एक विचारधारा है. उसका एक अलग थिंकिंग सिस्टम है. जो वरुण हैं उन्हें एक समय और शायद आज भी उस विचारधारा को अपना लिया है. उन्होंने उस विचारधारा को अपना बना लिया है. इसलिए मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं. उस विचारधारा को मेरे लिए स्वीकार करने संभव नहीं है." उनसे जब वरुण गांधी को परिवार में लाने पर सवाल किया गया तो कांग्रेस सांसद ने कहा, "वो अलग रिश्ते होते हैं."


बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, "वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये. वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं, उनको दिक्कत हो जाएगी. स्वागत तो सबका है."