Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तीन जनवरी से यात्रा यूपी में शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले उनके बयानों ने यूपी में नई हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने शनिवार को पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) को लेकर हुए सवाल पर जवाब दिया. जिसके बाद उनके बयान ने नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी. 


दरअसल, शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल किया गया. जिसके बाद कांग्रेस सांसद ने कहा, "वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये. वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं, उनको दिक्कत हो जाएगी. स्वागत तो सबका है. लेकिन वो बीजेपी में हैं तो प्रॉब्लम तो होगी ही उनको."


UP News: संगीत सोम का सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जुबानी हमला, बोले- 'अखिलेश यादव मेंटली डिस्टर्ब हो गए..'


वरुण ने खड़ा किया सस्पेंस
हालांकि राहुल गांधी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत जोड़ो यात्रा यूपी में तीन जनवरी से प्रवेश कर रही है. जबकि दूसरी ओर वरुण गांधी बीजेपी सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जिसके बाद उनके बीजेपी से नाराजगी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि राहुल गांधी के बयान के बाद अभी तक वरुण गांधी का कोई बयान नहीं आया है. 


लेकिन बीते दिनों वरुण गांधी का एक वीडियो वायरल था. जिसमें वे कह रहे थे कि न मैं कांग्रेस के खिलाफ हूं और न ही पंडित नेहरू के खिलाफ. हमारे देश की राजनीति देश को जोड़ने की होनी चाहिए, न कि गृहयुद्ध पैदा करने की राजनीति. हमें वो राजनीति नहीं करनी है जो लोगों को दबाए बल्कि ऐसी राजनीति करनी है जो लोगों को उठाए. जिसके बाद उनके कांग्रेस में जाने को लेकर अटकलें और तेज हो गई.