(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी होंगे सपा में शामिल! शिवपाल सिंह यादव ने दिए खास संकेत
समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के सपा में शामल होने पर प्रतिक्रिया दी है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपना नेता स्वीकार कर लिया है और सपा उनकी पार्टी है. उन्होंने पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के सपा में शामल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है.
शिवपाल सिंह यादव से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर भी इस दौरान सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, "बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए जो भी आना चाहे, उनका स्वागत है." वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के सपा में शामिल होने पर जवाब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "वह परिवार की बहू हैं और परिवार के सुख-दुख में हमेशा शरीक होती हैं."
क्या सपा में शामिल होंगी नेताजी की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव? शिवपाल यादव ने पहली बार दिया जवाब
संघर्ष पथ पर जलेगी लंका- शिवपाल यादव
सपा नेता ने इस दौरान बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के लोग संघर्ष के पथ पर निकलेंगे और निश्चित है कि अब लंका जलेगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों का मोर्चा बनाए जाने के सवाल पर कहा कि सपा अकेले उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने में सक्षम है. शिवपाल यादव ने कहा, ‘‘हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं तथा इनके विचारों पर चलने वाले हैं. सपा के लोग संघर्ष के पथ पर निकलेंगे और निश्चित है कि लंका जलेगी.’’
जब सपा नेता से पूछा गया कि क्या सपा को राहुल गांधी पसंद नहीं हैं? तब उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को शुभकामनाएं. उनकी अलग पार्टी है. कांग्रेस की श्रीनगर रैली में शामिल होने पर दल का नेतृत्व फैसला करेगा." यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य फिलहाल 2024 में होने वाले आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने और 2027 में उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है.