UP Politics: क्या राहुल गांधी के बयान से असहमत हैं वरुण गांधी, बताया क्यों नहीं गए ऑक्सफोर्ड?
पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ऑक्सफोर्ड यूनियन (Oxford Union) में नहीं जाने की वजह बताई है. जिसके बाद बीजेपी सांसद फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.
![UP Politics: क्या राहुल गांधी के बयान से असहमत हैं वरुण गांधी, बताया क्यों नहीं गए ऑक्सफोर्ड? Pilibhit BJP MP Varun Gandhi not agree with Congress MP Rahul Gandhi statement Told why did not go to Oxford UP Politics: क्या राहुल गांधी के बयान से असहमत हैं वरुण गांधी, बताया क्यों नहीं गए ऑक्सफोर्ड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/c41e632dc56b1878630a13be98c936bd1679032884810369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ऑक्सफोर्ड यूनियन (Oxford Union) के उस आमंत्रण को ठुकरा दिया है, जिसमें उनसे ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत सही रास्ते पर है या नहीं’ विषय पर आयोजित चर्चा में हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया था. सांसद ने कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर घरेलू चुनौतियों को उठाने की कोई योग्यता या समग्रता नजर नहीं आती और इस तरह का कदम एक ‘अपमानजनक कार्य’ होगा.
एक सूत्र ने बताया कि सरकार की नीतियों के खिलाफ हाल के दिनों में मुखर रहे वरुण गांधी ने आमंत्रण इसलिए ठुकराया, क्योंकि ऑक्सफोर्ड यूनियन चाहती थी कि वह इस प्रस्ताव के खिलाफ बोलें कि “यह सदन मोदी के भारत को सही रास्ते पर मानता है.” यह आमंत्रण संयोग से ऐसे वक्त आया है, जब उनके चचेरे भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन यात्रा के दौरान की गयी. हालिया टिप्पणियों को लेकर चर्चा गरम है.
UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बदले सुर! अब पीलीभीत से टिकट भी तय?
क्या वरुण गांधी ने किया मना?
सत्तारूढ़ दल ने राहुल की टिप्पणियों को भारतीय लोकतंत्र के लिए “अपमानजनक” बताया है. वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मैंने ऑक्सफोर्ड यूनियन में एक बहस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. भारत की राजनीति नियमित रूप से हमें अपनी नीतियों में सुधार के लिए समालोचना करने और रचनात्मक सुझाव देने का स्थान प्रदान करती है. भारत की पसंद और चुनौतियों को अंतरराष्ट्रीय जांच के अधीन करना, मेरे लिए एक अपमानजनक कार्य है."
ऑक्सफोर्ड यूनियन में अप्रैल और जून के बीच प्रस्तावित बहस के लिए यह आमंत्रण संघ के अध्यक्ष मैथ्यू डिक की ओर से बीजेपी सांसद को भेजा गया था. लेकिन वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में लेक्चर देने से इनकार कर दिया. बता दें कि राहुल गांधी ने अभी हाल में ही कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लेक्चर देते हुए कहा था कि भारत में लोगों की आवाज दबाई जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)