UP News: पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की जमकर तारीफ की. उन्होंने परनाना जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों को याद किया. वरुण गांधी ने कहा कि मेरे परनाना ने अपने आलोचक को ही स्पीकर बना दिया था. स्प्रिंगडेल कॉलेज में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के मंच से उन्होंने नए संसद भवन (New Parliament Building) निर्माण पर अपनी ही सरकार को आईना दिखाया. बीजेपी सांसद ने सुझाव दिया कि टैक्स का पैसा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर खर्च होना चाहिए. वरुण गांधी ने कहा कि पंडित नेहरू के नाम से आपकी संस्था है. नेहरू मेरे परनाना थे. मैं पंडित नेहरू की कहानी बताना चाहता हूं.
वरुण गांधी ने जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों को किया याद
1947 में पहली बार लोकसभा का गठन हुआ था. मावलंकर लोकसभा के अध्यक्ष बनाए गए. कुछ समय बाद मावलंकर का निधन हो गया. नेहरू ने सरदार हुकुम सिंह को लोकसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला किया. सरदार हुकुम सिंह फैसला सुनकर चौंक गए. पंडित नेहरू के पास जाकर उन्होंने कहा कि 6 महीना पहला लोकसभा में आपको चीटर कहा था. आलोचना के बावजूद आपने मुझे लोकसभा का अध्यक्ष बना दिया. वरुण गांधी ने दावा किया कि 15 साल से संसद सदस्य रहने के बावजूद तनख्वाह नहीं ली.
प्लास्टिक के फूलों से स्वागत करने पर जानिए क्या दी सीख?
उन्होंने कहा कि हम राजनीति में देश को कुछ देने के लिए आये हैं. कोविड के समय पीलीभीत में दवाई और ऑक्सीजन की व्यवस्था खुद से कराई. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि भारत में 40 लाख टीचर्स की कमी है. उन्होंने प्लास्टिक के फूलों से स्वागत करने पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वरुण गांधी ने कार्यक्रम में आए लोगों का आह्वान किया कि जन्मदिन पर एक फलदार पौधा जरूर लगाएं.