UP Politics: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बयान अकसर चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने अपने बयानों के जरिए बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनके बयान को आधार मानकर राजनीति के जानकार उनके बागवती सुर होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक पार्टी के ओर से उनके बयानबाजी पर कभी भी स्पष्ट तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की गई. लेकिन बीते कुछ दिनों के दौरान वरुण गांधी को लेकर तमाम तरह की अटकलें चली हैं.


इन अटकलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अब मार्च तक लोकसभा चुनाव का एलान होने वाला है तो उससे पहले तमाम न्यूज चैनल अपना सर्वे करा रहे हैं. एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए सर्वे कराया था. ये सर्वे बीजेपी सांसद वरुण गांधी के लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत में भी किया गया था. इस सर्वे में कहा गया था कि अगर वरुण गांधी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो ये उनके लिए सेफ सीट रहेगी. 




Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए हो जाएगा बंद, जानें- फिर कब से होंगे रामलला के दर्शन


सर्वे का आंकड़ा साझा कर दिया रिएक्शन
VVIP सीटों पर किए गए सर्वे के आंकड़े बता रहे थे कि अगर वरुण गांधी पीलीभीत से अगला चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ते हैं तो ये उनके लिए सेफ सीट रहेगी. इतना ही नहीं सर्वे में कहा गया था कि अगर वो चुनाव लड़ेंगे तो बड़े अंतर से आगे रहेंगे. अब इस सर्वे के रिकार्ड को साझा करते हुए बीजेपी सांसद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'यह वर्षों की सेवा से कमाया विश्वास है, पीलीभीत और मेरा रिश्ता कुछ खास है.'


दरअसल, वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना, किसान आंदोलन, अग्निवीर योजना समेत तमाम मुद्दों पर मुखर होकर बीजेपी सरकार का विरोध किया है. इतना ही नहीं बीजेपी सांसद के बयान को ही विरोधी आधार बनाकर सरकार पर जुबानी हमला करने के साथ ही तमाम सवाल करते रहे हैं. ऐसे में अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. बता दें कि वरुण गांधी पहले पिछली बार सुल्तानपुर और अब पीलीभीत से सांसद हैं.