UP News: उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) आए दिन पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं. कुछ दिनों से उनके कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की अटकलें चल रही है. लेकिन इसी बीच अब बीजेपी सांसद ने समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तारीफ कर दी है. 


बीजेपी सांसद ने कहा, "मैंने पूरा उत्तर प्रदेश घूमा है क्योंकि अकसर अखबरों में लेख लिखते रहता हूं. आपने पढ़े भी होंगे. मैंने एक दिन सोचा कि वो कौन से आर्थिक मानक हैं. जिसके अंतर्गत एक किसान या फिर आम आदमी आ जाए. आखिर क्यों वो आत्महत्या करने पर मजबूर होता है. उस समय शायद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. मैंने उनको एक चिट्ठी लिखी थी. मैंने कहा था कि मान्यवर इसमें कोई राजनीति नहीं है."


UP Politics: 'PM मोदी ने कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर पर किया बड़ा एलान', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान


अखिलेश यादव ने दिया बड़ा मन
वरुण गांधी ने कहा, "लेकिन अगर मुझे प्रशासन से जानकारी मिल जाए कि पूरे उत्तर प्रदेश में कितने लोग हर जिले में इस मानक के अंतर्गत आएं. उन्होंने बड़ा मन दिखाकर सारे अधिकारियों को बोला कि इसमें कोई राजनीति नहीं है. इनकी मदद करिए, ये कुछ करना चाहते हैं. जिसके बाद हमने करीब 42 हजार लोगों की सूची पाई. उसके बाद मैंने सोचा कि इतना बड़ा काम शायद मैं अकेले नहीं कर पाऊंगा. तब मैंने सोचा कि ये काम कैसे हमलोग करत सकते हैं."


पीलीभीत के सांसद ने आगे कहा, "हमने शुरूआत बिजनौर जिले से की. हम मुरादाबाद गए, फिर अलीगढ़ गए, हाथरस गए और ऐसे ही घूमते घूमते गोरखपुर चले गए. हमने वहां के रइस लोगों से प्रार्थना की कि आपलोग आगे आएं." ऐसे में वरुण गांधी का कहना है कि परेशान किसानों के लिए कुछ करने में अखिलेश यादव ने उनकी मदद की. जिसके बाद अब वरुण गांधी के कांग्रेस के अलावा सपा से नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई है.