Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शनिवार को कहा कि वह राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी यहां एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने पूरनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में ईमानदारी और स्वच्छता की बहुत जरूरत है.


वरुण गांधी ने आगे कहा कि राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज बनें जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते हैं. वरुण गांधी  ने कहा कि वह राजनीति में ऐसे ही लोगों की आवाज बनने के लिए आए हैं. उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक वह राजनीति में हैं, समाज के कमजोर लोगों के लिए आवाज उठाते रहेंगे.


इसके पहले रेल मंत्री को लिखी थी चिठ्ठी
वहीं अभी हाल ही में वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र की बीसलपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कोयला डिपो को हटाए जाने की मांग रखी थी. बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे अपने पत्र में कहा था कि, "मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद पीलीभीत के मोहल्ला हबिबुल्लाह खां, गांधी नगर कॉलोनी बीसलपुर में कॉलोनी के पास ही रेलवे स्टेशन स्थित है. यहां पर कोयला उतार का कार्य हो रहा है. जिससे की कोयले की धूल हवा में उड़ कर लोगों के घरों में जा रही है. घरों की छत काली होने के साथ ही मोहल्ले के बुजुर्ग व बच्चे अस्थमा जैसी गंभीर का शिकार हो रहे हैं. मेरा आपसे आग्रह है कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक देखते हुए कोयले उतार का कार्य बंद करवाने हेतु संबंधित को निदेशित करने का कष्ट करें."



ये भी पढ़ें -


Amethi: संपत्ति के लालच में बेटे ने कुदाल से काटकर की पिता की निर्मम हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा