Sanjay Gandhi Birthday: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत (Pilibhit) सीट से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने पिता संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने लोगों के बीच मुलाक़ात करते हुए संजय गांधी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ वरुण ने अपने पिता को याद करते हुए उन्हें एक असाधारण शक्ति बताया और कहा कि देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता को वो सलाम करते हैं. 


आज 14 दिसंबर को वरुण गांधी के पिता संजय गांधी का जन्मदिन है. इस मौके पर पिता को याद करते हुए वरुण गांधी भावुक नजर आए. बीजेपी सांसद ने संजय गांधी का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता संजय गांधी लोगों के बीच नजर आ रहे हैं. लोग संजय गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि वरुण गांधी की लोगों के बीच कितनी लोकप्रियता थी.संजय ने कहा कि वो अपने पिता के अधूरे मिशन को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे.  



पिता को याद कर भावुक हुए वरुण गांधी
वरुण गांधी ने पिता का वीडियो को शेयर करते हुए कहा, 'मेरे पिता की मृत्यु तब हो गई जब वो 33 साल के थे. वो एक असाधारण शक्ति, दूरदर्शिता और जीवटता वाले व्यक्ति थे. आज, उनकी 77वीं जयंती है. मैं मातृभूमि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं, और भारत को उनके सपनों का देश बनाने के लिए उनके अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को सलाम करता हूं...और मैं उनके अधूरे मिशन को हासिल करने का प्रयास करने का संकल्प लेता हूं...जय हिंद जय भारत'.


बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वो भी अपने पिता की तरह हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए दिखाई देते हैं, यही नहीं अगर उन्हें पार्टी लाइन से अलग हटकर अपनी बात कहनी हो तो भी वो नहीं हिचकते हैं. अक्सर इसी वजह से उनके बयान चर्चा में आ जाते हैं.


UP Politics: संसद में सुरक्षा का सवाल, क्या भगत सिंह हो सकते हैं युवा? आपस में भिड़े सपा और कांग्रेस नेता