Varun Gandhi In Pilibhit: बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे हैं. इस दौरान यहां आने के क्रम में सांसद वरुण गांधी की नजर अचानक राह चलते घायल गौवंशीय पशु पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी को रुकवा कर पीड़ा से परेशान गौवंश को देखा. वहीं तत्काल मौके पर डाक्टर को बुलवा कर बुरी तरह से घायल गौवंशीय पशु को इलाज करवाया.
इलाज के बाद अपने कार्यकर्ताओं को उस घायल गौवंशीय के ठीक न हो जाने तक इलाज करवा कर ध्यान रखने के निर्देश दिए. ये सब देख नबाबगंज रोड पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का काफिला उनके इस सेवा भाव को देख लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी.
अपनी मां की तरह पशु प्रेमी व दया का भाव रखते है सांसद वरुण गांधी
ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ कि जब वरुण गांधी किसी असहाय गोवंश के पशु को अपनी सेवा दी है, इससे पहले भी पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सांसद मेनका गांधी को पशु प्रेमियों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. जिसको लेकर मां मेनका को और वरुण गांधी दोनों ही सहायता के लिए अपनी अलग पहचान रखते हैं फिर चाहे वह किसी असहाय गरीब की मदद हो या फिर किसी बेजुबान पर की पीड़ा.
ट्वीट कर लिखी ये बात
जब गौवंशीय पशु की सेवा को लेकर सांसद को तारीफ मिलता देख वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि हनुमान जयंती पर नंदी देवता की सेवा करने का उन्हें मौका मिला, यह हमारे धर्म से जुड़े अच्छे व सकारात्मक कार्यों की संपूर्ण विश्व में हमारे धर्म का सम्मान बढ़ता है, जबकि हिंसा केवल बड़ी खाई ही पैदा करती है. इस बात को वरुण गांधी ने लिखते हुए समाज के बीच एक संदेश में दिया है.