PM नरेंद्र मोदी के इस ऐलान से खुश हुए BJP सांसद वरुण गांधी, बोले- 'पीड़ा समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी'
बीते काफी दिनों से मोदी सरकार की लगातार आलोचना कर रहे पीलीभीत (Pilibhit) के बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अब केंद्र सरकार के एक फैसले पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.
UP News: मोदी सरकार ने लोगों को नौकरी देने को लेकर एक बड़ा वादा किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है. अब इस मामले में पीलीभीत (Pilibhit) के बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की एंट्री हो चुकी है. बीते लंबे वक्त से मोदी सरकार की आलोचना करने वाल वरुण गांधी ने अब उनका धन्यवाद किया है.
क्या बोले बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा, "बेरोजगार युवाओं की पीड़ा और मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी. नए रोजगार का सृजन करने के साथ-साथ हमें 1 करोड़ से अधिक 'स्वीकृत परंतु रिक्त' पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा. हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे."
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई
रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
वरुण गांधी इससे पहले लगातार मोदी और योगी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरते रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई ट्वीट किए हैं. 12 जून को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा. लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही. हताश युवा जो सीमा पर जा कर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं, क्यों?"
इसके अलावा 11 जून को किए एक ट्वीट में बीजेपी सांसद ने लिखा था, "गरीबी के जहर से आपके सपनों को मरने नहीं दिया जाएगा. आप जैसे कर्मठ युवाओं के सफल और सार्थक भविष्य की राह पर मदद के लिए हम सदैव खड़े हैं. आप केवल महाभारत के अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें."
ये भी पढ़ें-