UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बदले सुर! अब पीलीभीत से टिकट भी तय?
UP News: बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के सुर बदले हुए नजर आने लगे हैं. बीते कुछ दिनों में सांसद का पार्टी के लिए तेवर नरम हो गया है, इसकी वजह मेनका गांधी को बताया जा रहा है.
![UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बदले सुर! अब पीलीभीत से टिकट भी तय? Pilibhit BJP MP Varun Gandhi tone change for Narendra Modi and Yogi Adityanath after fixed Ticket again UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के बदले सुर! अब पीलीभीत से टिकट भी तय?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/f9a3de84d8053984e6a98a1b17c8414c1679018647875369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) की चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीते दिनों में बीजेपी सरकार के खिलाफ उन्होंने जमकर जुबानी हमले किए हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी कांग्रेस (Congress) या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जा सकते हैं. लेकिन अब वरुण गांधी के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
बीते दिनों तक वरुण गांधी यूपी और केंद्र की सरकार को घेरने में लगे हुए थे वो अब बदले हुए से नजर आ रहे हैं. दरअसल, करीब दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है लेकिन सांसद ने बीजेपी सरकार पर एक बार भी खुले तौर पर निशाना नहीं साधा है. माना जा रहा है कि बीजेपी और वरुण गांधी का एक दुसरे के लिए तेवर नरम हो गया है. जिसके बाद चर्चा है कि बीजेपी के ओर से वरुण गांधी का टिकट तय माना जा रहा है.
क्यों खामोश हैं बीजेपी सांसद?
हालांकि इसपर दोनों तरफ से कोई भी खुलकर कुछ नहीं कह रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी पीलीभीत से लेकर दिल्ली तक उनकी खामोशी की चर्चा शुरू हो गई है. राजनीति के जानकारों की मानें तो बीते लंबे वक्त से जो वरुण गांधी बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे थे वो अब अचानक खामोश हो गए हैं. बीते दो महीने से उनके ओर से बीजेपी को टारगेट करते हुए न कोई बयान आया है और नहीं कोई ट्वीट किया गया है.
सूत्रों की मानें तो अपनी मां और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के रिएक्शन के बाद उनके सुर बदल गए हैं. इस संबंध में पीलीभीत के बीजेपी जिलाध्यक्ष का कहना है कि हम सभी लोग पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं. हम सभी लोग पार्टी के लिए काम करते हैं. पीलीभीत का एक-एक बीजेपी का कार्यकर्ता कमल के फूल के लिए काम करता है. बता दें कि वरुण गांधी का अंतिम ट्वीट बीजेपी सरकार को टारगेट करते हुए 13 जनवरी को आया था, इसके बाद बजट भी आ गया है पर उनका कोई रिएक्शन नहीं आया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)