Varun Gandhi In Pilibhit: लंबे अरसे के बाद बीजेपी (BJP) नेता और सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में आये हुए हैं. वरुण गांधी ने अपने अस्थाई आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ी सभा की. सभा के दौरान संबोधित करते हुए वरुण गांधी अपनी ही सरकार को घेरते दिखे. वहीं किसान आंदोलन की भी बात की. कार्यक्रम के बाद अचानक वरुण गांधी जिला कारागार भी पहुंचे.


अस्थाई आवास शंकर सॉल्वेंट में वरुण गांधी ने कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों जो न्याय की लड़ाई होती है, जो मुद्दे हम लोगों ने उठाया, जो मरते दम तक उठाते रहेंगे, वह मुद्दे राष्ट्रहित के मुद्दे थे. जब अन्ना हजारे का आंदोलन हुआ था तो सबसे पहले मैं सांसद था जिसने आंदोलन का समर्थन किया और उनके साथ जाकर बैठा. उन्होंने आगे कहा कि जब किसानों का आंदोलन हुआ तो सबसे पहला सांसद मैं ही था, जिसने समर्थन किया.


अगली लड़ाई देश में रोजगार के लिए- वरुण गांधी


इसी दौरान सांसद ने कहा कि अगली लड़ाई आने वाले अपने देश के लिए रोजगार की लड़ाई है. आज किसी गांव में जाएं, किसी कस्बे में जाएं आपको सैकड़ों जवान खाली मिलेंगे. जेसीबी मशीन कहीं नाली की खुदाई करने जाती है तो 50 लोग उसको देखने पहुंच जाते हैं, क्या कहें. हम सब लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं, हम 1 मिनट के लिए आपस की लड़ाई दूर करें और एक चीज सोचें कि हमारा भविष्य क्या है. वरुण गांधी ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य क्या है, यह महत्वपूर्ण है. आगे उन्होंने कहा कि अब सवाल यह है कि राष्ट्र का भविष्य क्या है, राष्ट्र का भविष्य कैसे बने.


UP: NIA अफसर तंजील अहमद हत्‍याकांड में बिजनौर कोर्ट ने सुनाया फैसला, गैंगस्टर मुनीर को हुई 10 साल जेल की सजा


भाषण से नहीं बनेगा राष्ट्र का भविष्य


पीलीभीत सांसद ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य भाषण से नहीं बनेगा, ना राष्ट्र का भविष्य चुनाव जीतने हारने से बनेगा. आज सरकार हमारी है, पूरे प्रदेश की, पूरे देश की सरकार मिलाकर डेढ़ करोड़ नौकरियां जो घोषित नौकरी है, लेकिन अभी भरी नहीं गई है. यह कोई नई नौकरियां नहीं हैं, यह वह नौकरियां हैं जो सरकार कहती है कि नौकरियां हैं.


Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा के लिए सरकार कर रही जबरदस्त तैयारियां , यहां जानिए- क्या-क्या हो रहीं व्यवस्थाएं?