UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी के मन में क्या? विपक्ष को सोचने पर कर रहे मजबूर, बदली अपनी राह
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के रुख ने सत्ताधारी दल के साथ विपक्षी दलों के नेताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसकी झलक उनके सोशल मीडिया (Social Media) के एक्स प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल बढ़ने लगी है. राज्य में दल बदलूओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच पीलीभीत से बीजेपी सांसद और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी का मन भी बदला नजर आ रहा है. इसके लोग आगामी चुनाव के लिहाज से जोड़कर देखने लगे हैं क्योंकि बीते लंबे वक्त वो बीजेपी सरकार की नीतियो का विरोध करते रहे हैं.
दरअसल, रविवार को दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन खत्म हुआ. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतिम दिन भाषण दिया. हमेशा की तरह रविवार को भी पीएम मोदी ने अपने भाषण का कुछ अंश सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. अब बीजेपी के खिलाफ अकसर अपने बगावत वाले सुर के लिए जाने जाने वाले सांसद का अचानक से मन बदलते हुए नजर आ रहा है.
इस पोस्ट को किया शेयर
वरुण गांधी ने पीएम मोदी के जिस पोस्ट को शेयर किया है उसमें लिखा है, 'भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. 2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं. नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहा हूं.' हालांकि इससे पहले उन्होंने भारत रत्न दिए जाने के एलान वाले पोस्ट को भी शेयर किया था.
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद बीते लंबे वक्त से केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमले करते रहे हैं. बीते कई सालों से उन्होंने सरकार कई योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी कांड, बेरोजगारी के मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है.
इस वजह से बीते लंबे वक्त से वरुण गांधी के बीजेपी से बागी होने की अटकलें चल रही थी. कोई उनके समाजवादी पार्टी तो कोई कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जता रहा था.