Pilibhit News: शहर के बड़े कारोबारी का खून से लथपथ शव बरामद, लूटपाट के मकसद से हत्या की आशंका
पीलीभीत में ज्वैलर का उनकी गाड़ी से शव बरामद किया गया है. उनके सिर पर गोली लगी है. गाड़ी से एक लाइसेंसी बंदूक भी बरामद किया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में देर रात सर्राफा व्यापारी का उनके वाहन में खून से लथपथ शव मिला है. मौके पर पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है सर्राफा व्यापारी के साथ बदमाशों ने लूटपाट कर उनकी हत्या कर दी गई. लूट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
तकादे के लिए गए थे दूसरे गांव
वीसलपुर ज्वेलर्स के मालिक और शहर के एक बड़े कारोपी पवन गोयल देर रात अपनी दुकान से थाना न्यूरिया स्थित कुंवरपुर ग़ांव में तकादे के लिए निकले थे, लेकिन जब देर रात सर्राफा व्यापारी घऱ नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने फोन करना शुरू किया, जो उन्होंने नहीं उठाया. इसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई. तलाश के दौरान टनकपुर हॉइवे स्थित न्यायालय परिसर से चंद कदमों की दूरी पर गत्ता फैक्ट्री के पास सर्राफ़ा व्यपारी पवन गोयल का शव लहूलुहान अवस्था में मिला. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु पहुंचे. परिवार की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बीसलपुर ज्वेलर्स के मालिक पवन गोयल अपने घर से ट्रक के लिए निकले थे जिनका टनकपुर हाइवे के किनारे गाड़ी में हूलुहान शव मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हर पहलू पर जांच की जा रही है.
UP Weather Forecast: यूपी में आज कहां चलेगी 'लू' और कहां हो सकती है बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल
गाड़ी से मिली है पिस्तौल
उधर, मृतक के भाई ने बताया कि दुकान से पवन गोयल सीधे यूरिया क्षेत्र के गांव में गए थे जिसके बाद देर रात तक घर न लौटने पर उनका फोन पर लगाया गया लेकिन फोन ना उठने पर उनकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि कचहरी रोड पर टनकपुर हाईवे किनारे गाड़ी में उनका लहूलुहान शव मिला है. उनके सिर पर गोली के निशान मिले हैं और घटनास्थल पर उन्हीं की गाड़ी से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है. शव से सोने की चेन, कड़ा और अंगुठियां गायब मिली हैं जिससे लूट के बाद हत्या की आशंका लग रही है.
ये भी पढ़ें -