Pilibhit News: घर के बाहर मिला नगर पालिका के क्लर्क का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
Pilibhit News: पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि नगर पालिका परिषद के क्लर्क की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है, जबकि मृतक का परिवार अलग दावा कर रहा है.
Pilibhit Clerk Death: पीलीभीत की बीसलपुर नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad) में तैनात क्लर्क (Clerk Died) संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पालिका में तैनात कर्मचारी राम सहाय कश्यप का शव घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इसको लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बीसलपुर कोतवाली पुलिस को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि नगरपालिका वंदना के द्वारा उन पर बीते कई दिनों से दबाव डाला जा रहा था. जिसके कारण वह कुछ दिनों से गुमसुम रह रहे थे.
पत्नी ने विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया, 'मेरे पति का विद्युत विभाग को पद कार्यभार देने को लेकर नोकझोंक चल रही थी. मेरे पति विकलांग थे. मैंने मेरे पति का पटल बदलने की बात कही थी तो मुझे डांट कर भगा दिया गया था. मेरे पति को पालिका के लोग परेशान कर रहे थे. जिनकी वजह से ये सब हुआ है. पालिका ईओ ने पैसे की डिमांड भी की थी.' बताया जा रहा है कि बीते दिनों मृतक का एक्सीडेंट भी हो चुका था. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि बीसलपुर नगर पालिका में तैनात कर्मचारी की मौत का मामला संज्ञान में आया है. पता चला है कि मृतक कई दिनों से बीमार चल रहा था जिसको अस्पताल ले जाया गया था. बरेली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई परिजनों की तहरीर मिल गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Aligarh News: अलीगढ़ में शराब पीने के दौरान झगड़ा, दो दोस्तों ने चाकू घोंपकर कर दी तीसरे की हत्या