(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit: पीलीभीत में एलएच शुगर फैक्ट्री गेट पर कम रेट पर गन्ना खरीद का मामला, इन पर लगाये गये मिलीभगत के आरोप
Pilibhit News: पीलीभीत में किसानों से सरकारी रेट से कम दामों पर गन्ने की खरीद से जुड़ा एक मामला सामने आया है. मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Pilibhit Latest News: पीलीभीत में एलएच शुगर फैक्ट्री गेट पर गन्ना माफिया द्वारा किसानों से सरकारी रेट से कम दामों पर गन्ना की खरीद करवाने का मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर गन्ना विकास समिति की तहरीर पर आरोपी गन्ना माफिया के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एलएच शुगर फैक्टरी मिल से जुड़ा है. बता दें कि पीलीभीत, गन्ना विकास और चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का गृह जनपद है.
गन्ना विकास समिति ने कहा -बातचीत का ऑडियो है मौजूद
दरअसल बीती रात थाना जहानाबाद क्षेत्र निवासी भूप किशोर राठौर, एल एच शुगर मिल पर किसी से फोन पर बात करते हुए फैक्ट्री यानी सरकारी मूल्य से कम में गन्ना तौल करवाने की बात करते हुए सुना गया. आरोपी की कॉलिंग आडियो भी गन्ना विकास समिति के पास मौजूद है.
मौके पर जांच में पता चला आरोपी एल एच शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों से सांठगांठ कर गन्ने की दलाली करता है. उक्त आरोपी के खिलाफ गन्ना समिति सचिव ने नामजद केस दर्ज कराई है.
गन्ना समिति सचिव प्रदीप उन्होंने बताया कि उन्हें बीती रात सूचना मिली थी कि एल एच शुगर फैक्ट्री मिल गेट पर किशोर नाम का शख्स फोन पर सरकारी रेट से कम में गन्ना तौलने की बात कर रहा था. उसको लेकर संबंधित ऑडियो के माध्यम से थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में आरोपी गन्ना दलाल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है साथ ही मिले ऑडियो की जांच पड़ताल कर गन्ना दलालों के गिरोह का पता लगाया जा रहा है.
Ghaziabad: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैंक में जड़ा ताला, जानें वजह