Pilibhit Crime News: पीलीभीत में वर्तमान चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन के समर्थक आमने-सामने हो गए. थाने के अंदर पुलिस की मौजूदगी में समर्थकों ने हंगामा किया. दोनों पक्षों में हुई गाली गलौज के बाद नौबत मारपीट तक की पहुंच गई. थानाध्यक्ष के सामने गुंडागर्दी पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही. दबंग चेयरमैन के गुर्गों का गुस्सा स्थानीय पत्रकारों पर फूटा. उन्होंने वीडियो बना रहे पत्रकारों को धमकी दी. मामला बरखेड़ा के थाना परिसर का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


थाने के अंदर हंगामा और गाली गलौज


वर्तमान चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल और पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता पप्पन के समर्थक थाने में एक दूसरे को गाली गलौज करते नजर आए. बताया जाता है कि शहर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल किया था. पोस्ट में नगर पंचायत चेयरमैन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचे थे. जानकारी मिलने पर पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता पप्पन आरोपी की पैरवी करने थाने में आ गए.


चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन की भिड़ंत


दोनों पक्षों की तरफ से गाली गलौज और जमकर हंगामा हुआ. थानाध्यक्ष के सामने नौबत मारपीट तक की पहुंच गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे. आखिरकार थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को हाथ जोड़कर थाने से बाहर भेज दिया. थाने से बाहर निकलने के बाद गेट पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच थाना परिसर में गहमागहमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल की जमकर फजीहत हो रही है.


घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. बरखेड़ा नगर पंचायत से चेयरमैन चुने गए श्याम बिहारी भोजवाल को साजिश के तहत जेल भिजवाया गया था. साजिश रचने का आरोप पूर्व चेयरमैन के समर्थकों पर है. उन्होंने चुनाव के दौरान शराब बांटकर श्याम बिहारी भोजवाल पर वोटरों को लुभाने का आरोप लगाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मारपीट के बाद अब दोनों पक्ष सफाई देते नजर आ रहे हैं. 


UP News: ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर पर भीड़ ने बोला हमला, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश