Pilibhit Crime News: पीलीभीत (Pilibhit) में शादी समारोह से लौट रहे दो पक्षों के बीच हाईवे (Highway) पर जमकर मारपीट व खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये पूरी घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल राजमार्ग 730 की है.
दरअसल बीती रात थाना सेहरा मऊ उत्तरी क्षेत्र ग्राम बारी भुजिया निवासी अवतार सिंह, गुरमुख सिंह, गुड्डू सिंह पूरनपुर मैरिज हॉल से घर वापसी लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर पूर्व प्रधान चेन्नई सिंह हरदीप सिंह अमनदीप सिंह हरजीत सिंह समेत कुछ अज्ञात लोगो ने कार सवार लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं उन्होंने तमंचा लहराते हुए फायरिंग भी कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस मामले में थाना अध्यक्ष पूरनपुर द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर गैंगवार जानलेवा हमला करने एवं बलवा समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर बीते कई दिनों से अनबन चली आ रही थी. जो कल बीती रात बलवा मारपीट में तब्दील हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस घटना में घायल गुरमुख सिंह ने बताया कि वो शादी समारोह से मथना रॉयल किंगडम से वापस लौट रहे थे, इसी बीच एसबीआई बैंक के पास सूरज प्रधान, चेन्नई सिंह ने दबंग साथियों के साथ लाठी डंडे से उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी. वहीं दूसरी पक्ष के घायल हरदीप सिंह ने कहा कि वो अपने बच्चे को लेकर जा रहा था, उसी बीच आपसी रंजिशन गुरमुख सिंह, गुडुडु सिंह ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर दी और मारपीट करने लगे.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात पूरनपुर क्षेत्र निवासी कुछ लोग माधौटांडा क्षेत्र में शादी से लौटते समय दो पक्षों में शराब के नशे में धुत होकर जमकर मारपीट कर फायरिंग की सूचना मिली थी. दोनों पक्षो के घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर केस भी दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या बीएसपी के बाद सपा के फैसलों से भी बीजेपी को हो रहा फायदा? जानिए कैसे