UP News: पीलीभीत में दिनदहाड़े कार सवार ठेकेदार से लाखों रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Pilibhit Crime News: जिले की आसाम पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने दिनदहाड़े ठेकेदार से लाखों रुपये लूट लिए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में दिन दहाड़े पुलिस चौकी के ठीक सामने अज्ञात टप्पेबाज बदमाशों ने कार सवार ठेकेदार से लाखों रुपये का बैग लूट लिया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. कार सवार ठेकेदार के द्वारा चीख पुकार करने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित ठेकेदार से पूछताछ के बाद घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल जुट गई. ठेकेदार से रुपये लूटने की ये घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित आसाम चौकी के पास की है.
दरअसल दोपहर एक बजे हापुड़ निवासी गौरव अपने साथी ठेकेदार सीताराम, ड्राइवर धर्मेंद्र और जल निगम के असिस्टेंट इंजीनियर अशोक के साथ, ब्रेजा कार में सवार होकर माधौटांडा क्षेत्र से पीलीभीत आसाम चौकी के पास से होते हुए अमरिया साइट पर जा रहे थे. इसी दौरान आसाम चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दो अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित ठेकेदार गौरव से कार में से, मोबिल ऑयल निकलने की बात कहकर कार रोकवा दी. उसके बाद कार में सवार चारों लोग जैसे ही उतर कर देखने लगे, उतनी देर में अज्ञात बदमाशों ने कार में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए.
मोबिल ऑयल डालकर बदमाशों ने कार रोका
चोरी हुए बैग में करीब ढाई लाख रुपये बताए जा रहे हैं. वहीं ठेकेदार से लूट की सूचना पर चौकी से पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ठेकेदार से दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद इलाके में लोगों में दहशत है. पीड़ित ठेकेदार गौरव ने बताया कि हमारी गाड़ी पर मोबिल ऑयल डालकर दो लोगों ने रोका, जब हम लोग गाड़ी से उतर कर वहां तक गए, तब तक हमारी गाड़ी से रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश भाग गए. उन्होंने बताया कि बैग में ढाई लाख रुपए थे, ये घटना पुलिस चौकी से 50 कदम दूर की है.
पुलिस का क्या है कहना?
सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि थाना सुनगढ़ी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, एक ब्रेजा कार से तीन व्यक्ति जा रहे थे. गुरुवार (20 जुलाई) दोपहर आसाम चौराहे के पास एक व्यक्ति ने उनको बताया कि उनकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है, जिस पर तीनों लोग गाड़ी साइड में लगाकर चेक करने के लिए नीचे उतरे. उसके बाद कार में पीछे वाली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग लेकर अज्ञात बदमाश भाग गए. बैग में ढाई लाख रुपए बताए जा रहे हैं. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा, मंदिर ट्रस्ट ने जारी की भव्य तस्वीरें