Pilibhit: सिपाही को चाकू मारने वाले युवक ने फिर बरपाया कहर, पति-पत्नी समेत सगे भाई पर भी किया वार
Pilibhit Crime: पीलीभीत में 18 साल के एक युवक ने हाल ही में यूपी पुलिस एक सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया था. सिरफिरे चाकूबाज ने एक बार फिर से दहशत फैलाई है. अब उसने तीन लोगों पर हमला किया है.
Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चाकूबाज सिरफिरे का आतंक सर चढ़कर बोलने लगा है. इस सिरफिरे ने एक सप्ताह में चार लोगों को चाकू मारा है, जिसमें से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज बरेली में केएक अस्पताल में जारी है. पुलिस सिरफिरे चाकूबाज की तलाश में है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसके पकड़ने में नाकाम रही है.
पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाला गांव नाकुड़ आजकल चाकूबाज सिरफिरे के आतंक से दहशत में है. नाकुड़ गांव का रहने वाला भीमसेन के तीन पुत्र हैं, जिसमें से सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय अमन है, जो आजकल अपने गांव में आतंक का पर्याय बना हुआ है. अमन ने 19 अगस्त को अपने सगे भाई शेर सिंह के साथ झगड़ा कर रहा था, जिसकी शिकायत शेर सिंह ने 112 पर की थी और मौके पर 112 पहुंची थी, जैसे ही 112 मे तैनात सिपाही राशिद झगड़ा सुलझाने के लिए अपनी गाड़ी से उतरा तभी अमन ने उसके पेट में चाकू मार दिया था.
चाकूबाज सिरफिरे ने किया पति-पत्नी पर हमला
आज 7 दिन बाद भी राशिद बरेली के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं. आज फिर इस सिरफिरे ने गांव के ही रहने वाले गोपाल कृष्ण के घर घुस गया और गोपाल कृष्ण की तीन बेटियां थीं, अमन इन बेटियों को बाहर निकालने की बात करता रहा, जब गोपाल कृष्ण उनकी पत्नी 40 वर्षीय पुष्पा देवी ने इस बात का विरोध किया तो अमन ने पहले गोपाल कृष्ण फिर उसकी पत्नी पुष्पा देवी के पेट में छुरा भोंक दिया.
अपने सगे भाई पर भी किया चाकू से वार
इस बात की जानकारी तब अमन के बड़े भाई 31 वर्षीय सूरज को हुई, तो वह अमन को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा तो अमन ने अपने भाई पर ही हमला कर दिया और उसको भी चाकू से गोद दिया. फिलहाल तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत में इनका इलाज चल रहा है. पति और पत्नी की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स है. सिरफिरा अमन पुलिस से दूर है और अब पुलिस को इसकी बेसब्री से तलाश है. फिलहाल पूरे गांव में एक दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों अपने घर से निकलने में भी डर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों पर BJP सांसद कंगना रनौत के बयान पर भड़के राकेश टिकैत, दी ये नसीहत