Pilibhit Crime: पीलीभीत में छेड़खानी की पीड़िता के माता-पिता पर फेंका तेजाब, पुलिस ने मामले में लिया ये बड़ा एक्शन
Pilibhit Latest News: पीलीभीत में छेड़खानी के मामले समझौता नहीं करने पर आरोपियों ने पीड़िता के माता-पिता पर तेजाब फेंक दिया. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में बेटी से हुई छेड़खानी में समझौता न करने पर आरोपियों के परिवार वालों ने पीड़ित के माता-पिता पर तेजाब डाल दिया. गंभीर हालत में जिला अस्पताल दोनों को लाया गया, जहां से हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है. एसपी का कहना है कि 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पूरे घटना को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में थानाध्यक्ष गजरौला व चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.
यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र के अग्यारी गांव की है. दरअसल छेड़खानी पीड़िता के माता पिता गांव में अपने घर के आंगन में सो रहे थे. पीड़िता और उसके दो सगे भाई और दादी कमरे में सो रहे थे. सभी गहरी नींद में थे.
हमलावर रात में घुसे और सोते समय पति-पत्नी पर तेजाब डाल दिया. तेजाब पड़ने से पति-पत्नी चीख पड़े. दोनों के बिस्तर जल गए. चेहरे झुलस गए. शोर सुनते ही हमलावर भाग गए. तेजाब से झुलसे पति पत्नी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि गजरौला थाने में बेटी के पिता ने 06 मई को राजेश के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद से राजेश भागा हुआ था.
लड़की के अदालत में आज 164 के बयान होने थे लेकिन बयान होने से पहले ही पांच लोगों ने लड़की के माता पिता पर तेजाब फेंक दिया. दोनों की हालत गंभीर है. पांच लोगों अजय छोटेलाल रामकिशन गुड्डू हरिशंकर खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें:
Shamli News: शामली में धधकती आग का गोला बना ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो