Pilibhit News: पीलीभीत (Pilibhit) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल प्रेमिका के घर युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे सीओ और पुलिस फोर्स ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक का पास के ही गांव में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर प्रेमिका के परिजनों ने युवक को घर बुलाकर जहर देने का आरोप लगाया है. 


क्या है पूरा मामला?


घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया दुलई की है. जानकारी के मुताबिक थाना सेहरामऊ के कुरैया गांव में सचिन सोमवार बीती शाम अपने दोस्तों के साथ घर से गया था, जिसके घर वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, पता चला कि सुबह तड़के ही पूरनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग़ांव पिपरिया दुलई में युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे घर मे पड़ा मिला है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


Hamirpur News: हमीरपुर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों दुकानों के बाहर से हटा अतिक्रमण


मृतक सचिन के भाई पवन का कहना है कि उसका भाई शादी करने की बात कहकर दोस्तों के साथ घर से आया था जो अपने घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद मंगलवार सुबह पता चला कि पिपरिया दुलाई के गांव निवासी बच्चू लाल वर्मा के घर  संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. बच्चू लाल की बेटी से उसके प्रेम प्रसंग की बात संज्ञान में आई है लेकिन वह उस परिवार को नहीं जानता है.


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


ग्राम प्रधान ने बताया कि सुबह पता चला कि गांव में बाहर के लड़के की गांव घर मे आकर जहर खाने से मौत हो गई है. सूचना पर आकर पुलिस इंस्पेक्टर को घटना की सूचना दी है. सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कुर्रैया गांव के निवासी  सचिन का शव पिपरिया दुलई के रहने वाले बच्चू वर्मा के घर में संदिग्ध हालात में मिला है. पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है.


सूचना के मुताबिक मृतक सचिन का पिपरिया दुलाई की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए वह उसके घर गया था लेकिन सुबह युवक का शव प्रेमिका के घर में ही बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर तफ्तीश शुरु कर दी है. 


Aligarh News: महिला कैदियों को डिप्रेशन और तनाव से बचाने के लिए उठाए जा रहे हैं ये सराहनीय कदम, गायत्री मंत्र का भी किया जाता है जाप