UP Latest News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पुलिस ने धर पकड़ कर ऑटो लिफ्टर बाइक चोर गैंग के तीन आरोपियों सहित चोरी की बाइकों को खरीदने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को जेल भेजा गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे सहित कारतूस भी बरामद किए हैं. मामला बरखेड़ा क्षेत्र की है. ये सभी सार्वजनिक स्थलों से बाइक चोरी कर खरीद बेच करते थे.


दरअसल ये सभी आठों आरोपी शहर के सार्वजनिक स्थलों, बैंकों, बस, शादी समारोह के बाहर से बाइकों की चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर खरीद बिक्री का काम करते थे, जिसको लेकर पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक एसओजी टीम व थाना पुलिस की टीम ने बरखेड़ा क्षेत्र के बहद जंगल बहादुरपुर ग्राम जिरौनिया हुकमी से धर दबोचा.


पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध तमंचे सहित कारतूस बरामद किये गए हैं. साथ ही साथ चोरी की गई लगभग 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुरा कर खरीद बेच की गई हैं. पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं चोर गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि डीजीपी के निर्देश के अनुसार पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसके चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों से बाइक की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को चोरी की बाइकों के साथ जेल हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Viral: कानपुर देहात में गंभीर रोग से पीड़ित टीचर ने रोते हुए बताई अपनी परेशानी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाये ये आरोप


Gyanvapi Mosque News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़, बंद किए गए गेट