Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से चुनावी रंजिश में मारपीट की खबर सामने आ रही है. पीलीभीत में चुनावी रंजिश के चक्कर में मौजूदा और पूर्व प्रधान के पक्ष के बीच जमकर मार पिटाई हुई. इस लड़ाई में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पूर्व और मौजूदा प्रधान समेत 30 उपद्रवियों के खिलाफ बवाल, जानलेवा हमला, तोड़फोड़ और धमकाने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं, अब तक 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
मौजूदा और पूर्व प्रधानों के बीच हुई लड़ाई
मामला थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर हुक्म का है. दरअसल, थाना बरखेड़ा इलाके के ग्राम बहादुरपुर में बीते मंगलवार की रात पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान के पक्षों के बीच विवाद हो गया. चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बातों को दरकिनार कर लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिए गए. दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले करने लगे और कुछ ही देर में मारपीट के साथ पथराव भी होने लगा.
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: बिजली घर में महिला और उसके पति की दबंगई, कर्मचारी को जमकर पीटा, लगाया ये आरोप
आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर घायल
बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी की वजह से 6-7 (या उससे ज्यादा) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया और फिर दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया. वहीं, सतपाल नाम के व्यक्ति की ओर से धारा 147, 148, 149, 452, 308, 336, 323, 504, 506 और 427 के तहत 30 लोगों को नामजद किया. इसके अलावा, 6 अज्ञातों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
मंगलवार रात की है वारदात
फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बीती मंगलवार रात को पूर्व प्रधान अमित कुमार अपने साथियों के साथ हमला करने के मकसद के आया था. मौजूदा प्रधान चेतराम की तारीफ पर मारपीट शुरू हो गई. अब पुलिस ने क्रॉस केस बनाकर दोनों तरफ से कुल 11 आरोपियों को हिरासत में लिया है और गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुए उपद्रव के मद्देनजर पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है.
एसपी दिनेश प्रभु ने दी जानकारी
वहीं, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि थाना अध्यक्ष को मिली तहरीर में 30 लोगों पर बवाल करने और माहौल खराब करने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. 11 लोग पुलिस हिरासत में हैं. अब उचित कार्रवाई की जा रही है.