UP News: पीलीभीत में मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, 3 दिनों से था खौफ का मंजर
UP News: बरसात के दिनों में नदियों से निकल कर मगरमच्छ रियाहशी इलाकों में दहशत फैला रहे हैं. सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित मोहल्ला नखासा में मगरमच्छ के खौफ से लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था.
Pilibhit News: पीलीभीत में मगरमच्छ का रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. मामला थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित नखासा मोहल्ले का है. शुक्रवार की सुबह मगरमच्छ रियाहशी इलाके में आ गया था. मगरमच्छ को देखकर तीन दिनों से लोगों की जान सांसत में थी. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर मगरमच्छ को माला नदी में छोड़ दिया. मगरमच्छ का रेस्क्यू के बाद लोगों की जान में जान आई.
बरसात में नदियों से निकल रहे मगरमच्छ
बरसात के दिनों में नदियों से निकल कर मगरमच्छ रियाहशी इलाकों में दहशत फैला रहे हैं. सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित मोहल्ला नखासा में मगरमच्छ के खौफ से लोगों ने शाम होते ही घर से निकलना बंद कर दिया था. खौफ के मारे लोग घर की छतों पर चढ़कर मगरमच्छ की निगरानी कर रहे थे. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम लगातार तीन दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी. नालों के आस पास जाल और जेसीबी को लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय मगरमच्छ का रेस्क्यू हो सका. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को माला नदी में छोड़ दिया.
तीन दिनों से रिहाइशी इलाके में था खौफ
मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू होने के बाद ढाई से तीन हजार आबादी वाले इलाके में खौफ का मंजर खत्म हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि कल 11:00 बजे बाइक सवार दो लोगों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था. मगरमच्छ के हमले की वजह से लोग दहशत में आ गए थे. घर के बच्चों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया था. डीएफओ सामाजिक संजीव कुमार ने बताया कि पीलीभीत नगर पालिका के नकाशा मोहल्ले में तीन दिनों से मगरमच्छ होने की सूचना मिल रही थी. वन विभाग ने सकुशल रेस्कयू कर मगरमच्छ को माला नदी में छोड़ दिया है.