Pilibhit: मालिक के पैसे चुराकर भागा था पीलीभीत, दिल्ली पुलिस ने 18 लाख के साथ चोर को पकड़ा
दिल्ली में एक व्यक्ति अपने मालिक का पैसा लेकर फरार हो गया. उसे ढूंढने के लिए दिल्ली पुलिस पीलीभीत पहुंची जहां उसे पैसे के साथ गिरफ्तार कर वापस राष्ट्रीय राजधानी लाया गया है.
UP News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को पीलीभीत (Pilibhit) के बिलसंडा गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति दिल्ली (Delhi) में अपने मालिक के घर से 20 लाख रुपये चुराकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी से 18 लाख रुपये बरामद किए हैं. इस व्यक्ति ने फिल्म 'ढोल' की तरह ढोलक (Dholak) में पैसे छिपाकर रखा था.
ड्राइवर की नौकरी करता था
दरअसल, थाना बिलसंडा क्षेत्र के पसगवां का रहने वाला पवन शर्मा दिल्ली में रहकर एक बड़े कारोबारी बीके सब्बरवाल के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था. जो बीते 2 नवंबर के दिन दिल्ली के बाराखंबा थाना क्षेत्र से मालिक के 20 लाख रुपए लेकर वहां से भाग निकला था. घटना के बाद बीके सब्बरवाल ने पुलिस में तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम पीलीभीत पहुंची. दिल्ली पुलिस ने पीलीभीत के बिलसंडा पुलिस के साथ आरोपी पवन के घर छापेमारी की. दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक वरुण ने अपनी टीम के सिपाही रविंद्र और प्रदीप के साथ मिलकर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया.
पैसे लेकर ऐसे फरार हुआ था आरोप
आरोपी कारोबारी मालिक की कार पार्किंग में सही ढंग से खड़ी करने की बात कहकर चाबी लेकर गया और फिर पैसों का बैग लेकर फरार हो गया. वह फरार होकर पीलीभीत भाग गया था. वहां उसने अपने घर में ढोलक में पैसा छुपा कर रख दिया था ताकि किसी को खबर न लगे. फिल्मी स्टाइल में पैसे छुपाने की बात पता चलने पर आसपास के लोग भी हैरान हैं. पुलिस आरोपी पवन को दिल्ली लेकर आई है.
ये भी पढ़ें -