UP Election 2022: 'ममता दीदी कौन सी ममता लेकर आईं हैं,' डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का तंज
UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पीलीभीत में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपनी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए तमाम वादों को गुणगान किया. इसके साथ ही उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा.
![UP Election 2022: 'ममता दीदी कौन सी ममता लेकर आईं हैं,' डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का तंज Pilibhit, Deputy CM Dinesh Sharma took a jibe at Mamta Banerjee ann UP Election 2022: 'ममता दीदी कौन सी ममता लेकर आईं हैं,' डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/3b4ae2e1b10050de8aa674e60cd039d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पीलीभीत में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और यहां पर अपनी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए तमाम वादों को गुणगान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में हर वर्ग का विकास होगा. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी. 3 करोड़ लोगों को रोजगार और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. इन तमाम वादों गिनाते हुए उन्होंने सपा के समर्थन में वोट मांगने पहुंची ममता बनर्जी पर भी तंज कसा.
ममता बनर्जी पर कसा तंज
दिनेश शर्मा ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो दिवाली और होली पर गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओ को बस में निशुल्क यात्रा का इंतजाम होगा. सपा बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि "पहले की सरकारों में तमंचे के कारखाने बनते थे और अब कागज कलम के साथ ब्रह्मास्त्र बन रहे है. विपक्ष को यूपी में जब कोई नहीं मिला तो बंगाल से ममता दीदी हैं. ये सपा के साथ बंगाल से ममता को लेकर आए हैं, आपको इन पर ध्यान नही देना है. ममता दीदी कल बंगाल से लखनऊ आ गई है. चुनाव जीतने के बाद ये ममता दीदी कौन सी ममता लेकर पधारीं है जिन्होंने बंगाल से यूपी बिहार के लोगों को भगाने का काम किया है."
बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
डिप्टी सीएम ने कहा कि "जो अपराधी गायब हो गए थे, वो अब सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर व्यपारियो के रूप में जनता को भड़काने के लिए आएंगे. इसलिए आपके बीच ये बीजेपी के उम्मीदवार बाबूराम हैं जिनके नाम के साथ राम का नाम लगा है, इन्हें वोट देकर जिताना है. सपा के लोग पहले कभी मंदिर नहीं जाते थे आज वे हनुमान चालीसा पढ़कर मंदिरों में माथा भी टेक रहे है"
बीजेपी के वादों का किया गुणगान
दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो 2 करोड़ मोबाइल लैपटॉप देने का काम किया जाएगा. ये सपा, बसपा, कांग्रेस के लोग झूठ बोलते हैं. हमारी सरकार में निजीकरण व्यवस्था लागू करने बाद करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है. 2005 में मुलायम सिंह यादव ने पेंशन बंद कराने का काम किया है आज केन्द्र सरकार इन विसंगतियों को दूर करने का काम कर रही है. ये विपक्ष पेंशन को लेकर झूठ बोलते है क्योंकि इनका 70 हजार करोड़ रुपया विभिन्न संस्थानों में जमा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)