Pilibhit Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुई पीलीभीत DM की गाड़ी, पत्नी और दो बहनें गंभीर रूप से घायल
Road Accident: पीलीभीत डीएम (Pilibhit DM) की गाड़ी और सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने भिंड़त हो गई. जिसके बाद गाड़ी में सवार डीएम की पत्नी और दो बहनें गंभीर रूप से घायल हैं.
![Pilibhit Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुई पीलीभीत DM की गाड़ी, पत्नी और दो बहनें गंभीर रूप से घायल Pilibhit DM Car Road Accident and his Wife with two Sister Injured and Admitted in Hospital Pilibhit Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुई पीलीभीत DM की गाड़ी, पत्नी और दो बहनें गंभीर रूप से घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/9b2cd43bd2dddb9f6d689856b5862bde1678257589846369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Road Accident: पीलीभीत में मंगलवार की देर शाम डीएम (Pilibhit DM) की गाड़ी और सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने भिंड़त हो गई. डीएम की गाड़ी में सवार उनकी की पत्नी सहित डीएम की दो बहनें गंभीर रूप से घायल हुई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्टाफ ने गाड़ी का रेस्क्यू करवा कर तीनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया है.
वहीं दोनों बाइक सवार युवकों को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है. होली की छुट्टी में डीएम का परिवार घूम कर जिला मुख्यालय अपने बंगले पर लौट रहा था. उसी समय सड़क हादसा होने की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला अस्पताल में सीएमओ सहित पूरा जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है. घटना थाना माधौटांडा क्षेत्र स्थित जमुनिया चौकी के पास दयालपुर गांव की है.
Holi 2023: नेताजी को याद कर भावुक हुए शिवपाल यादव, कहा- 'यह होली बिना रंगों की', शेयर की ये तस्वीरें
पांच घायल
जानकारी के मुताबिक डीएम की गाड़ी में सवार होकर पत्नी दीपिका और उनकी दोनों बहनें मधु व निर्मला आ रही थीं. सभी होली की छुट्टी पर टाइगर रिजर्व के चूका बीच घूम कर वापस बंगले पर आ रहे थे.उसी बीच दो बाइक सवारों की डीएम की गाडी से भिंड़त हो गई. डीएम की गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं दोनों बाइक सवार युवकों को भी जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है. सभी पांचों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
घायलों की स्थिति की जानकारी देते हुए जिला चिकित्सक एसपी सिंह ने बताया कि डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की पत्नी दीपिका और दोनों बहने मधु निर्मला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है. प्राथमिक उपचार देकर उनका एक्सरे और जांच कर इलाज किया जा रहा है.
दोनों बाइक सवार नवीन और कमल यादव माधौटांडा तोड़रपुर गांव निवासी रुद्रपुर से अपने घर लौट रहे थे. उसी समय डीएम की गाडी से बाइक सवार की टक्कर हो गई. दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)