UP Assembly Election 2022: पीलीभीत में चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर जिम्मेदार अफसर लगातार मतदाता जागरूकता करते दिख रहे हैं. उसी को लेकर डीएम पुलकित खरे सड़कों पर उतरकर घर-घर, गली-गली स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन पट्टिकाओं को लेकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, जनता भी घर पहुंचे डीएम को देख शत प्रतिशत मतदान करने की बात कहती दिख रही है.
आम जनता के घर मतदाता जागरूकता करने पहुंचे डीएम को लेकर 58 साल के राम अवतार पेशे से एलआईसी कार्यालय में तैनात हैं, जिनका कहना है कि वे 58 वर्ष के हो गए उन्होंने हर बार ही मतदान किया है. लेकिन मतदाता जागरूकता के लिए किसी डीएम को घर घर जाते पहली बार देखा है और निश्चित ही इस बार 23 फरवरी को होने वाले मतदान का प्रतिहशत बढ़ेगा क्योंकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीएम स्वयं लोगों के घर घर कुंडी खटकाकर जागरुक कर रहे हैं. जनता के बीच डीएम की लोकप्रियता तो साफ जाहिर हो रही है और शत प्रतिशत मतदान का दावा भी किया जा रहा है. अब देखना यह है कि क्या आने वाली 23 फरवरी को कितना मतदान होगा.
जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करना बहुत जरूरी है कि आगामी 23 तारीख को पीलीभीत में चारों विधानसभाओं में मतदान होना है. इसके लिए हम लोग तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं. हमने हर वार्ड में ये देखा कि पिछले चुनाव में क्या प्रतिशत रहा है और कुछ वार्ड ऐसे भी चिन्हित हुए जहां पर सामान्यतः बहुत कम वोटिंग होती है. ये शहरी क्षेत्र है उसके बावजूद लोग वोट डालने नहीं जाते हैं. तो ये निर्णय लिया गया कि उच्चाधिकारी स्वयं इनके घर जाएं, आज यहां मेरा आना हुआ लोगों को हम आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. ये आमंत्रण पत्र हमारे स्कूल के बच्चों ने बनाए हैं, इसमें यही संदेश है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी है और 23 तारीख को वोट डालने जाना है.
ये भी पढ़ें-