UP News: पूरे प्रदेश में सिविल सेवा सहित तमाम कंपटीशन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कक्षाओं का संचालन कर रही है. उसमें अधिकारियों को पढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिसकी जिम्मेदारी निभाते पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे नजर आए हैं. वे स्वयं अध्यापक बनकर क्लास लेकर बच्चों को पढ़ाते नजर आए.


तीसरी बार बच्चों के पढ़ाने पहुंची डीएम
हाफ शर्ट पहने व्हाइट बोर्ड पर अभ्यर्थियों को पढ़ाते अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे पीलीभीत जिले के डीएम पुलकित खरे हैं. जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ा रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि डीएम लगातार तीसरी बार बच्चों को पढ़ाने पहुंचे हैं. हर शनिवार को अपनी ड्यूटी को निभाते हुए अभ्यर्थियों को पढ़ाने के लिए डीएम स्वयं पहुंच जाते है. जिसको लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी विशिष्ट क्लास के अध्यापक का बखूबी इंतजार करते हैं.


डीएम ने पेश की मिसास
यूं तो मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत सभी अधिकारी अपने जिले में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए जिम्मेदारी निभाएंगे. लेकिन किसी भी जनपद से अभी तक आदेश के बाद ऐसी तस्वीर नहीं आई. पीलीभीत की है, तस्वीर उन अधिकारियों के लिए एक मिसाल बतौर जरूर है. जिनकी योजना सिर्फ कागजों में पूरी कर हो रही है.


Banda News: बस्ती में योगी सरकार के मंत्रियों की चौपाल, जन समस्याओं को सुन अधिकारियों को दिए ये निर्देश


क्या बोले डीएम?
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब योजना के अंतर्गत मैं प्रत्येक शनिवार को इनकी कक्षा में पढ़ाने जाता हूं. संबंधित अधिकारियों को भी पूरे हफ्ते के हिसाब से चार्ट बनाकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है. इलाहाबाद सहित अन्य जनपदों के तरह भी पीलीभीत में अधिक से अधिक अभ्यर्थी सिविल सेवा में चयन होकर जाएं यह उनका प्रयास है. जिसको लेकर वे बच्चों को पढ़ाई करवा रहे हैं.


क्या बोले अभ्यर्थी?
अभ्यर्थी आईएस पद के लिए तैयारी कर रही सुप्रिया कहना है कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी तैयारी को लेकर एक दिन जिलाधिकारी की क्लास का भी उन्हें मिलता है. उन्हें बेहतर टिप्स के साथ अच्छी पढ़ाई करने को मिल रही है. ऐसे ही तमाम जिलों में अधिकारियों को जाकर अभ्यर्थियों के लिए पढ़ाना चाहिए. वहीं पीसीएस की तैयारी कर रही है आकांक्षा भी जिलाधिकारी द्वारा दिए जा रहे टिप्स और पढ़ाई को लेकर बेहद खुश हैं. उन्हें भरोसा है कि वह सेवा में जरूर चयनित होंगी.


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती