Pilibhit News: बारिश से शारदा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों की बढ़ी चिंता, बाढ़ से निपटने की यह है तैयारी
Pilibhit में बारिश के कारण शारदा और देवहा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. इसको लेकर 80 ग्राम पंचायतों में चिंता बढ़ गई है. पिछले साल बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी.
UP News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात से पीलीभीत (Pilibhit) में शारदा नदी (Sharda River) और देवहा नदी (Devaha River) के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सिंचाई व बाढ़ खंड द्वारा बाढ़ से निपटने के इंतजाम पर बात की है. हालांकि अभी नदियों का जलस्तर सामान्य है.
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से की है बात
पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने से पीलीभीत की तराई क्षेत्र में शारदा व देवहा नदी के किनारे बसे सैकड़ों ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. जिले में नदी किनारे बसी हुई लगभग 80 ग्राम पंचायतें बाढ़ से प्रभावित होती हैं जिसको लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी संबंधित ग्राम प्रधानों से बात की है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य योजना को पूरा करते हुए बाढ़ चौकियां भी बना दी हैं. आपात स्थिति के मद्देनजर ग्रामीणों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा राहत-बचाव की अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि अभी नदियों का जलस्तर सामान्य है.
UP Politics: सपा के साथ रिश्तों पर बोले ओपी राजभर, गठबंधन टूटा तो इस दल के साथ जाने के दिए संकेत
पिछले साल 80 ग्राम पंचायत पर हुआ था बाढ़ का असर
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया पीलीभीत जिले में पिछले साल शारदा और देवहा नदी के किनारे स्थित लगभग 80 ग्राम पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई थीं जिसको लेकर 9 परियोजनाओं के तहत पिचिंग वर्क पूरा कर लिया गया है. साथ ही संबंधित बाढ़ क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों पर मजिस्ट्रेट की टीमें लगा दी गई हैं. उनके खाने-पीने की व्यवस्था सहित दवाइयों के भी इंतजाम कर लिए गए हैं. नदियों के जलस्तर पर निगरानी टीम लगातार काम कर रही है. अभी हाल फिलहाल में सामान्य स्थिति है. बाढ़ से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें -
Mau Crime News: बैंक मैनेजर से लूट करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज