Pilibhit Encounter: यूपी के पीलीभीत में न्यायालय (Court) परिसर में पुलिस हिरासत से भागे गैंगस्टर एक्ट (Gangester Act) के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद ही उसे काबू किया जा सका. फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोमवार को शौचालय की पाइप के सहारे हो गया था फरार
दरअसल, थाना बीसलपुर की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी सचिन को सोमवार को ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया. कोर्ट परिसर में सचिन ने पुलिसकर्मियों से शौच जाने की बात कही. इसके बाद वह न्यायालय परिसर में ही शौच करने चला गया. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद पता चला कि वह पाइप के सहारे फरार हो चुका है. इसके बाद हड़कम्प मच गया.
रात भर होती रही अपराधी की तलाश
आरोपी के भागने की सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी व पुलिसकर्मी न्यायालय परिसर पहुंचे. पुलिस रात भर आरोपी की तलाश करती रही. मंगलवार की सुबह वह पुलिस को दिख गया. पुलिस ने जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की, सचिन ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी. इसके बाद सचिन को पकड़ लिया गया. सचिन के पास 312 बोर का अवैध तमंचा व दो गोलियां बरामद की गई हैं. गोली लगने से घायल सचिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानिए, क्या कहा एसपी ने
एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि बीसलपुर थाना क्षेत्र के गोबल पति पुरा निवासी युवक गैंग्स्टर एक्ट का आरोपी है. उसे सोमवार को न्यायालय लाया गया था. इस दौरान वह शौच का बहाना कर भाग निकला था. इस लापरवाही के मामले में सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. देर रात आरोपी को एसओजी टीम और पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भागने लगा और गोली चला दी. इसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने और न्यायालय से भागने के मामले में भी केस दर्ज कर कार्रवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक