Pilibhit Encounter News: उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत में वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसन प्रीत सिंह के एनकाउंटर के बाद विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है. उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर महाकुंभ में इस एनकाउंटर का बदला लेने का दावा कर रहा है. अब इस वीडियो के बाद पीलीभीत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. आतंकवादी पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लिया जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश के मुखिया योगी और देश के पीएम मोदी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने वायरल वीडियो को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है.
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू द्वारा पीलीभीत एनकाउंटर के बाद दिए गए धमकी भरा वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटे के बाद ही पन्नू के खिलाफ पीलीभीत मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज करने की सूचना पीलीभीत पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके दी.
पीलीभीत पुलिस ने एक बयान में कहा कि अवगत कराना है कि दिनांक 24.12.2024 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर विभिन्न हैंडल्स के माध्यम से एक वीडियो अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा हिन्द धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुये उच्च स्तर के राजनीतिक महानुभावों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है तथा दिनांक 14.01.2025, 29.01.2025 व 03.02.2025 को प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुम्भ मेला-2025 में दहशत फैलाने की धमकी दे रहा है. प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुये साइबर थाना जनपद पीलीभीत पर सुसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.